इंस्टाग्राम रील्स बनाना एक महिला को इतना भारी पड़ा कि वह अस्पताल पहुंच गई. मामला बिहार के सुपौल का है. दरअसल 26 साल की सुनीता देवी करजाइन के छिट मोतीपुर वार्ड नंबर 3 की रहने वाली हैं. सुनीता ने अपने पति के कहने पर रविवार व्रत की एक रील बनाई, लेकिन बहू का रील्स बनाना ससुर को इतना नागवार गुजरा कि रील देखते ही गुस्साए ससुर ने बांस के डंडे से बहू का सिर फोड़ दिया.