हिंदी बेल्ट के थिएटर्स में इन दिनों दो फिल्मों के बीच जो टक्कर चल रही है, वो लॉकडाउन के बाद से दर्शकों की स्वाद स्पष्ट बता रही है. गुरुवार थिएटर्स में एकसाथ दो फिल्में रिलीज हुईं- कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी. दूसरी तरफ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इसके सामने कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. फिर भी अनुमानों के मुकाबले इसकी कमाई बेहतर रही. मगर उसके बाद जो हुआ वही ऑडियंस का मूड बताता है.