अब तक लोग सुनीता आहूज को गोविंदा की पत्नी के तौर पर जानते आए हैं, लेकिन अब सुनीता खुद की पहचान बनाने की तैयारी में लग गई हैं. कुछ दिन पहले सुनीता ने यूट्यूब की दुनिया में एंट्री ली. अब सुनीता ने फराह खान के शो 'आंटी किसको बोला' से शोबिज की दुनिया में कदम रखा. वो शो की पहली जज बन गई हैं.