बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि धर्म की मूल परिभाषा धृति, क्षमा, दमो, शौच, इंद्रिय निग्रह, विद्या और सत्य पर आधारित है, और यह दुनिया में एक ही है. हिंदू धर्म की तुलना अन्य धर्मों या मजहबों से करना सटीक नहीं है क्योंकि इसका मूल दर्शन अत्यंत गहरा और विशिष्ट है.