रूस के सीनियर डिप्लोमैट रोमन बाबुश्किन ने भारत के नए डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र में सहयोग का वादा किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हिंदी में करते हुए कहा – "श्री गणेश करेंगे”. बाबुश्किन ने अमेरिका के दबाव को गलत बताते हुए भारत-रूस ऊर्जा सहयोग पर भरोसा जताया और कहा कि यह प्रोजेक्ट भारत की सुरक्षा क्षमताओं को नई दिशा देगा.