झारखंड के गोड्डा जिला के महगामा प्रखंड के भिखिया चक गांव के छठी क्लास में सरफराज खान पढ़ते हैं. उनकी उम्र 10 साल है. सरफराज ने वीडियो बनाकर अपने स्कूल की अव्यवस्थाओं की कलई खोलकर दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सरफराज के जज्बे की तारीफ की. सरफराज बड़े होकर पत्रकार बनना चाहते हैं.