यूपी के मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्ते के काटने से नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. बुढाना के चंधेडी गांव के पंद्रह वर्षीय छात्र शिवा को एक महीने पहले गांव के ही कुत्तों ने काट लिया था. डर की वजह से उसने यह बात अपने परिवार को नहीं बताई जिसके कारण उसे समय पर इलाज नहीं मिल सका. हाल ही में स्कूल में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां रेबीज के लक्षण दिखने पर मेरठ और फिर चंडीगढ़ रेफर किया गया लेकिन चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में ही शिवा ने दम तोड़ दिया.