हैदराबाद के श्रीनिवास नगर के खैरताबाद पेड्डा इलाके में एक पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला हुआ. बच्ची खेल रही थी कि अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर टूट पड़ा. राहगीर की सहायता से कुत्ते को भगाया गया, लेकिन बच्ची को गाल पर गंभीर चोटें आईं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची खतरे से बाहर है.