वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह 5 दिसंबर को जयपुर में हरियाणा के यमुनानगर निवासी शिप्रा शर्मा से होगा. तीन दिवसीय भव्य विवाह समारोह की शुरुआत बुधवार को हुई. जब इंद्रेश उपाध्याय परिवार सहित वृंदावन से जयपुर पहुंचे. ताज आमेर होटल में आयोजित कार्यक्रमों में देश-विदेश से मेहमान शामिल हो रहे हैं. बुधवार रात कुंदन वन में भात न्यौछावर की रस्म हुई, जिसमें वृंदावन के संत, कथावाचक परिवार और जया किशोरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं.