पोलैंड से आए तीन दोस्त 10,000 किलोमीटर का सफर ट्रक से तय कर भारत पहुंचे! मुंबई से ट्रक मंगाकर, नेपाल, उत्तर प्रदेश, और नई दिल्ली होते हुए अब ये बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान जाएंगे। इस यात्रा की दिलचस्प कहानी सुनें, जिसमें एक दोस्त 1979 में भी इसी ट्रक से यात्रा कर चुका है। जानिए उनके सफर के बारे में और किस तरह ट्रक से यात्रा करते हुए ये दोस्तों ने अलग-अलग देशों का अनुभव किया!