पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में एक डर सा बना हुआ है, क्योंकि बाजार गिरने से निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. हफ्ता शुरू होते ही सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट आई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 930 अंक तक लुढ़क गया था, जबकि Nifty में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट आई. ऐसे में निवेशकों को करीब 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. आइए जानते हैं कि मार्केट गिर क्यों रहा है?