समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पाण्डेय के पुलवामा हमले को लेकर बयान ने बाजार गरम कर दिया है. बीजेपी ने इस बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के साथ है जबकि कांग्रेस सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रही है. पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ और सेना के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए, इस बयान को शहीदों का अपमान बताया जा रहा है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जबकि पुलवामा हमले की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है.