Starlink जल्द भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लेकर आ रहा है, लेकिन यह जियो और एयरटेल के AirFiber से कैसे अलग है? जानिए कैसे Starlink सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जबकि AirFiber टावरों से जुड़ा होता है। इस वीडियो में हम समझेंगे कि स्टारलिंक के लिए आपको रिसीवर की जरूरत पड़ेगी और क्या iPhone के सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर से इसका कोई संबंध है।