श्रीनगर में ब्लैक बियर ने लोगों में दहशत फैला दी है. भालू को NIT, कश्मीर यूनिवर्सिटी और SKIMS के आसपास देखा गया. अब यह निगीन झील के पास घूमता नजर आया. वाइल्डलाइफ विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ड्रोन से भालू की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है,