Sri Lanka Protest Video: श्रीलंका में आर्थिक-राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. इस बीच गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव चले गये हैं, जिससे जनता भड़क गई है. गोटाबाया ने अबतक इस्तीफा भी नहीं दिया है, जिससे नाराज जनता ने आज संसद भवन और पीएम हाउस को घेर लिया है. फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है.