राजधानी लखनऊ में दूध में थूककर बेचने का मामला सामने आया है. दूध लेने वाले लव शुक्ला ने बताया कि वह इसी दूध का उपयोग बांके बिहारी और कांवड़ यात्रा में शंकर जी का अभिषेक करने के लिए करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दूध में थूक मिलाकर दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है.