Spider Man surprises kid on his Birthday: स्पाइडर मैन आखिर किसे नहीं पसंद. ये वो करैक्टर है जो सबके दिलों और राज करता है. स्पाइडर मैन बच्चों का काफी चाहता भी है. हर बच्चा जिंदगी में एक बार कभी न कभी स्पाइडर मैन से मिलना ही चाहता है. अब इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के बर्थडे पर स्पाइडर मैन सरप्राइज देने पहुंच गया. इस वीडियो में देखें कि स्पाइडर मैन को अपने सामने पाकर बच्चा कैसे खुश हो गया और क्या था उसका पूरा रिएक्शन.