साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आई है. ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर ली-सुन-क्युन का निधन हो गया है. बुधवार 27 दिसंबर को सियोल में एक्टर ली को मृत पाया गया. ली 48 साल के थे. उनकी मौत की खबर ने फैंस को शॉक कर दिया है.