एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन 41 साल की हैं लेकिन वो आज भी सिंगल हैं, उन्होंने शादी नहीं की है. उनका ऐसा इरादा भी नहीं है. त्रिशा के मुताबिक आज कल कोई रिश्ता निभाने में विश्वास नहीं रखता, उन्होंने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे हैं जो गलत रिलेशन में हैं. त्रिशा ने कहा- अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे कब शादी करनी है, तो सच में मुझे नहीं पता.