पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय कोहली ने मुझ पर थूका था. तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो बैट से मारूंगा.