सोनीपत मर्डर केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. यहां एक महिला सीरियल किलर निकली जिसने पहले अपने बच्चे को और फिर चार अन्य बच्चों को मौत के घाट उतारा. पुलिस जांच कर रही है कि इतने समय तक इस पर शक क्यों नहीं हुआ. जांच यह भी कर रही है कि कहीं परिवार के अन्य सदस्य इसमें तो शामिल नहीं हैं. जानकारी के अनुसार यह हत्याकांड 2023 से 2025 के बीच हुआ.