'3 इडियट्स' में आमिर खान का किरदार सोनम वांगचुक से इंस्पायर्ड था. अब सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने आमिर की फिल्म देखी और उसका मैसेज उन्हें अच्छा लगा. मगर वो खुद को आमिर के निभाए 'रेंचो' के किरदार से कनेक्ट करके नहीं देख पाते.