आरजेडी नेता मनोज झा ने 'जी राम जी' बिल पर कहा कि कभी कभी ऐसे बिल पास कराए जाते हैं जो मति मारी के समान होते हैं. यह अधिकार की भावना के लिए हानिकारक होता है. हाल ही में मैंने लोहिया जी की बात साझा की थी जो कुछ लोगों को नागवार गुजरी.