सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी है. सोहा का कहना है शादी के 10 साल बाद भी उनकी इंटरफेथ मैरिज को लेकर लोगों के ताने और आलोचना कम नहीं हुई है.