लद्दाख के द्रास क्षेत्र की यह तस्वीरें बर्फबारी और सर्दियों की विभिन्न गतिविधियों को दर्शाती हैं. द्रास साइबेरिया के बाद दूसरा सबसे ठंडा इलाका है जहां भारी बर्फ गिरती है. यहां के प्राकृतिक दृश्य बेहद खूबसूरत हैं जहां पेड़-पौधे, पहाड़, घर, मैदान और सड़कें बर्फ से ढकी होती हैं.