बंगाल में ड्राफ्ट फाइल को लेकर सियासत तेज हो गई है। ड्राफ्ट सूची में 58 लाख नाम काटे गए हैं, जिनमें ममता बनर्जी के चुनावी क्षेत्र से 45 हजार वोट शामिल हैं। टीएमसी ने इस पर विरोध जताते हुए घर-घर जाकर वेरिफाई करने का फैसला किया है। वहीं चुनाव आयोग ने करीब एक करोड़ 36 लाख लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया है।