बंगाल में तेजी से डिजिटल तरीके से मतदाता शुद्धीकरण हो रहा है। चार नवम्बर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में अब तक 94.43 फीसदी फॉर्म दर्ज किए जा चुके हैं। यह एक्सरसाइज बारह राज्यों में भी हो रही है। अखिलेश यादव ने इस प्रक्रिया को वोट कटाने के लिए किया जा रहा बताया। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी भावनाओं पर राजनीति कर सरकार चला रही है।