बॉलीवुड के मशहूर शिंगर जुबिन नॉटियाल भगवान शिव के दर्शन करने महाकालेश्र्वर पहुंचे, जहां उन्होनें शिव बगवान का गाना गुनगुनाया और सबको मोहित कर दिया. इस मौके पर जुबिन ने मशहूर गाना शिव कैलाशों के वासी गाया.