बॉलीवुड के मशहूर गायक शंकर महादेवन ने खासदार महोत्सव पर बात की. उन्होनें कहा कि आज का दिन बहुत खास है क्योंकि मुझे फिर से खासदार महोत्सव में आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए नितिन जी और पूरी खासदार महोत्सव टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं. आज कार्यक्रम में मैं आरएसएस की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर गाने प्रस्तुत करूंगा.