प्लेबैक सिंगर शान ने हाल ही में खुलासा किया है कि जेनZ उन्हें 'अब्यूसर अंकल' कहकर बुलाती है. दरअसल, लॉकडाउन के वक्त शान ने इंस्टाग्राम लाइव किया था. उस दौरान उन्होंने गलती से एक गाली वाला कमेंट पढ़ दिया था, क्योंकि उन्होंने चश्मा नहीं पहना था. किसी ने उस पल की रिकॉर्डिंग कर ली और मीम बना डाला. अब यही मीम उनकी पहचान बन गया है.