बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नॉटियाल भगवान शिव के दर्शन करने महाकालेश्र्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होनें बाबा के दर्शन कि और साथ ही भगवान शिव का गाना भी गुनगुनाया. इस मौके पर जुबिन शिव की भक्ति में लीन दिखें.