सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फोन पर दस करोड़ रुपए की फिरौती मांगकर धमकी मिली है. पंजाबी सिंगर दिलनूर को भेजे गए ऑडियो में आरोपियों ने एक हफ्ते के भीतर रकम न देने पर बड़ा नुकसान करने की बात कही है. दिलनूर को विदेशी नंबर से कई बार कॉल की गई जिसमें कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया है जो लोरेंस बिश्नोई का भाई है.