यह कहानी एक व्यक्ति की है जो न तो किसी बात पर बकता है और न ही वह अपने हालात से घबराता है. वह अपने संघर्ष में बहुत कुछ हासिल करता है और उसे उम्मीद से भी ज्यादा सफलता मिलती है. यह कहानी बताती है कि धैर्य और मेहनत से कुछ भी पाया जा सकता है. जब कोई सच्चे दिल से प्रयास करता है तो परिणाम भी उससे बेहतर होते हैं. इस विचार को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है जिससे हर कोई आसानी से समझ सके कि जीवन में निराश होने की बजाय आगे बढ़ते रहना चाहिए.