सिद्धांत के जाने का गम एलीसिया को अंदर से तोड़ चुका है. ये बात जाहिर करती है, उनका ये हालिया पोस्ट जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एलीसिया ने सिद्धांत की याद में एक इमोशनल नोट भी लिखा. एलीसिया ने बताया कि वो सिद्धांत से कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी.