Shreya Pilgaonkar Video: वेब सीरीज़ 'गिल्टी माइंड्स' में नज़र आने वाली श्रिया काफी फेमस स्टार्स के परिवार से आती हैं. 2018 में श्रिया पिलगांवकर को फेमस वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' में देखा गया था. इस सीरीज़ ने उनके लिए डिजिटल दुनिया के दरवाजे खोले. इसके बाद उन्होंने बीचम हाउस, द गोन गर्ल, क्रैकडाउन और अब गिल्टी माइंड्स में देखा गया.आइए इस वीडियो में हम आपको उनके बारे में बताते हैं.