शिवराज सिंह चौहान ने VB-G RAM G योजना के फायदे बताते हुए कहा कि यदि मजदूरी समय पर नहीं मिलेगी तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और देर से भुगतान होने पर ब्याज भी देना होगा. रोजगार सहायक तथा पंचायत सचिवों और इंजीनियरों के वेतन की चिंता को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक खर्च के लिए नौ प्रतिशत राशि निर्धारित की गई है ताकि उनके वेतन में कोई दिक्कत न आए. साथ ही, कृषि कार्यों विशेषकर कटाई और बुवाई के समय किसानों की मदद के लिए भी राज्य शासन विशेष अवधि तय कर सकता है और 65 से 300 रुपए तक का भुगतान रोक सकता है ताकि किसान का काम प्रभावित न हो.