एमपी के शिवपुरी जिले स्थित नरवर में पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा विधायक रमेश खटीक के भाई और पुलिसकर्मियों के बीच तीखा विवाद हो गया. नरवर थाने के सामने हेलमेट न पहनने पर उनकी बाइक रोकी गई. विधायक के भाई ने एक बाइक छुड़ाने की जिद की. जिस पर पुलिस ने चालान कटवाने को कहा और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली. इससे भड़ककर उन्होंने पुलिसकर्मी को धमकाया कि गाड़ी तो तुम घर पर रख कर आओगे.