उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बिहार चुनावके नतीजों पर बात करते हुए SIR पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि बिहार में SIR की आड़ में कई वोटर्स को हटाए जाने की खबरे सामने आई हैं. असम में भी SIR के नाम पर सीमित रिविजन किया जा रहा है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक जानकारी के गहन रिविजन में कमी देखी जा रही है.