लालू यादव के परिवार में कलह के बीच उद्धव गुट शिवसेना नेता आनंद दुबे भी रोहिणी के समर्थन में उतरे है. उन्होनें रोहुणी का समर्थन करते हुए कहा कि रोहिणी ने आचार्य ने लालू जी को अपनी किडनी देकर उन्हें स्वस्थ किया है यदि आज उनके साथ कोई दुर्व्यवहार कर रहा है, खासकर कोई महिला जो उनकी बेटी हो, तो यह स्वीकार्य नहीं है.