एक्ट्रेस Sherlyn Chopra ने हेल्थ इश्यूज के चलते अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटाने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि इम्प्लांट की वजह से उन्हें लगातार सीने और कंधे में दर्द रहता था. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, Breast Implant Removal Surgery के बाद स्किन लूजनेस, शेप चेंज और सेंसेशन लॉस जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.