मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में समय से पहले आए मानसून की भले ही अभी रिमझिम शुरुआत हो, लेकिन पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा आदिवासी विकासखंड कराहल लबालब हुआ है. कराहल क्षेत्र में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से खिरखिरी नदी में उफान आ गया है. आसपास के गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. कुछ ग्रामीण मजबूरी में उफनती नदी को पार कर रहे हैं.