मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बीती 23 मार्च की शाम सामरसा गांव निवासी भेरू गुर्जर नाम के युवक की लाश मिली थी. मृतक पिछली 18 मार्च को लापता हुआ था जिसकी 19 मार्च को मानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. मामला मानपुर थाना क्षेत्र के गुडला घाट के पास चंबल नदी का था.