सऊदी अरब और खाड़ी देशों में “ख़श्म-मख” यानी नाक रगड़कर अभिवादन सम्मान और स्नेह का प्रतीक है. यह परंपरा इनुइट व स्कैंडिनेवियाई लोगों में भी पाई जाती है और पुरुषों व महिलाओं दोनों में प्रचलित है.