शेफाली जरीवाला के निधन के बाद अफवाह उड़ी थी कि उनके पेट डॉग सिंबा की हालत ठीक नहीं है. इन सभी अटकलों पर पराग ने विराम लगाया है. इंस्टा वीडियो में पराग ने सिंबा को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है. सिंबा और पराग गरीबों को खाना बांटते और उनकी दुआएं लेते दिखे.