कान्स के रेड कारपेट पर शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल का रॉयल अंदाज सबके दिलों पर छा गया. दोनों दिग्गज एक्ट्रेसेज सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म Aranyer Din Ratri की 4K स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं. फैंस को दोनों एक्ट्रेसेज का लुक बेहद पसंद आया है और यूजर्स ने इसे आइकॉनिक बताया है.