अपनी डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शनाया कपूर खूबसूरत नेट की साड़ी पहने दिखाई दीं. साड़ी संग शनाया ने लेमन येलो कलर का कॉर्सेट ब्लाउज टीमअप किया. शनाया का कॉर्सेट ब्लाउज क्रिस्टल के मोतियों से बने स्ट्रैप पर टिका था. मगर बीच इवेंट में शनाया ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.