शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को एक बेहतरीन मां बताया है. दरअसल मुंबई में हुए वेव समिट 2025 के दौरान शाहरुख और दीपिका स्टेज पर साथ नजर आए. इस दौरान शाहरुख ने दीपिका की तारीफ की. शाहरुख ने कहा कि उन्हें लगता है कि दीपिका जिंदगी में एक रोल बेस्ट निभाएंगी, वो है अपनी बेटी दुआ की मां का.