दिल्ली में जहरीली हवा और कोहरे की समस्या तेजी से बढ़ रही है. AQI 387 तक पहुंच गया है और कई इलाके गंभीर श्रेणी में हैं. RK पुरम और श्री आनंदगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं जहां दृश्यता बहुत कम हो गई है. सफदरजंग से इटावा तक के कई इलाके जहरीली हवा की वजह से प्रभावित हुए हैं. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए PUC अभियान को मजबूत किया है और 24 घंटे में 61 हजार से अधिक सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं.