श्रीलंका के सेल्वासेकरन ऋषियुधन की उम्र केवल दस साल है. लेकिन, अंडर 13 डिवीजन टू इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दौर में किया गया उनका प्रदर्शन आज खेल जगत में चर्चा का विषय है. दरअसल, हिंदू कॉलेज बम्बलपतिया के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सेल्वासेकरन ऋषियुधन ने 9.4 ओवर में बिना कोई रन दिए आठ विकेट लिए.