दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे रिहायशी इलाके द्रास है, जहां तापमान दिन में -18 डिग्री है. और रात में -25 तक चला जाता है. इस ठंडे मौसम में तेज बहाव वाली नदी भी पूरी तरह जम चुकी है जिससे चादर ट्रैकिंग का चलन बढ़ गया है. लद्दाख के इस क्षेत्र में जनवरी महीना दिन रात तापमान शून्य से नीचे रहता है.